Aayushman Bharat Health Yojana(AB-PMJAY) : योजना का लाभ कैसे उठाएं !

 Aayushman Bharat Health Yojana क्या है:

आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी योजना के बारे में जो भारत के health care system को बदल रहा है। Aayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojna(AB-PMJAY), एक ऐसा scheme है जिससे लोग प्यासेसे Modi care भी कह रहे हैं। जो लोग कमजोर और गरीब हैं उनके लिए यह स्कीम एक वरदान की तरह है। इसमें हम इस योजना के बारे में जानेंगे किस तरह Ayushman Bharat Health Yojana के eligibility और कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं और ये भारत के health care को एक बेहतर रूप से transform कर रही है।



Aayushman Bharat Health Yojana के लाभ :

  • Health and wellness centers(HWCs): Ye centres primary healthcare को मजबूत करते हैं, जिसमें prevention, promotion, और साधारण इलाज सेवा शामिल हैं। Government का plan है 1,50,000 HWCs बनाने का पूरे भारत वर्ष में।
  • Aayushman Bharat Health Yojana कब शुरू हुआ: ये component secondary और tertiary health care के लिए आर्थिक (financial) सुरक्षा देता है, जिसके बारे में हम जानेंगे ।
Aayushman Bharat Health Yojana 23 September 2018 को हमारे प्रिय मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रांची झारखंड से शुरू किया था। ये दुनिया की सबसे बड़ी goverment health insurance scheme है। Scheme में 55 करोड़ लाभार्थी और लगभग 12 करोड़ परिवार को सुरक्षा करती है।

Aayushman Bharat Health Yojana के विशेषताएँ :

  1. ये हर योग्य परिवार को हर साल 5 लाख तक का health insurance cover देता है जो secondary और tertiary care hospital के लिए use होता है। ये सुरक्षा cashless और paperless होता है।
  2. चाहे जितना भी बड़ा परिवार हो 2 लोग हो या 10 लोग इसमें सभी को सुरक्षा मिलता है। औरत,बच्चे,और बूढ़ों को भी इसमें कोई restriction नहीं है।
  3. इस योजना के शुरू होने के पहले ही दिन से सभी pre-existing conditions जैसे कि पहले से ही मौजूदा बीमारियां सुरक्षा शामिल है।
  4. योजना के तहत लाभकारी किसी भी public या private hospital में देश की किसी भी हिस्से में cashless इलाज (treatment) ले सकते हैं।
  5. इस योजना में 27 speciality area जैसे Cardiology, orthopaedic और critical illness जैसे cancer,heart surgery aur organ transplant जैसे बड़े बड़े treatment शामिल हैं।

Aayushman Bharat Health Yojana के योग्य कौन होंगे ?:  

अब सवाल आताकिहोगा कि Aayushman Bharat Health Yojana का लाभ कौन कौन उठा सकते हैं। इसका लाभ वह लोग उठा सकते हैं जो Financially पिछड़े हुहैं हैं, मतलब नीचे से 40% कमजोर हैं। इस योजना के लिए भी कुछ शर्ते हैं।

ग्रामीण(Rural)-

1.ST और SC household 
2. जिनके पास पक्का घर नहीं
3.जिनके पास अपना घर और वो रोज की कमाई से घर चलाते हैं
4.ऐसे परिवार जिनमें कमाने वाला कोई वयस्कीय व्यक्ति नहीं है 16 से 59 साल के बीच।

सहारचल(Urban)-

1. घर के काम करने वाले जैसे कि नौकर, झाड़ूदार, construction पर तिहाड करने वाले(labour)
2. वे परिवार जिनके पास घर नहीं या वे लोग जो low income श्रेणी में आते हो।

Aayushman Bharat Health Yojana card कैसे बनाएं? :

Aayushman Bharat Health Yojana card एक digital health insurance card है, इस कार्ड के साथ आप empanelled hospitals में cashless चिकित्सा ले सकते हैं।
प्रक्रिया(Process) :
1.Aayushman Bharat Health Yojana card का प्रक्रिया बहुत ही आसान है। पहले जानना होगा कि इस योजना के लिए आप योग्य है कि नहीं, जांच करने के लिए आप SECC 2011 list में हैं कि नहीं जानने के लिए PM-JAY helpline number 1800-11-1565 पर फोन करके अपना योग्यता चेक कर सकते हैंabdm.gov.inया फिर website पर जा कर चेक कर सकते हैं।

2.आप किसी भी Common Service Centre (CSC) या empanelled hospital में जाकर पंजीकरण (registration) करवा सकते हैं। Hispital लिस्ट जानने के लिए official website www.nha.gov.in पर जाके check कर सकते है।

अगर आप jobs seekers हैं तो आप visit कर सकते हैं :https://www.sarkariyojna.icu/2025/05/indian-overseas-bank-lbo-recruitment.html?m=1

Important links:
1.Visit PM-JAY official website: mera.pmjay.gov.in
2.Aayushman Bharat Health Yojana card पंजीकरण (registration): नजदीकी CSC center या empanelled hospital या फिर Ayushman Mobile App download करके पंजिकरण कर सकते है।
3.Ayushman Bharat Digital Mission: abdm.gov.in
4.Helpline: 1800-11-1565
Aayushman Bharat Health Yojana(AB-PMJAY) : योजना का लाभ कैसे उठाएं ! Aayushman Bharat Health Yojana(AB-PMJAY) :  योजना का लाभ कैसे उठाएं ! Reviewed by Saroj on May 21, 2025 Rating: 5

No comments

Random Posts

3/random/post-list